Friday, September 20"खबर जो असर करे"

बिकवाली के दबाव में गिरा बाजार, सेंसेक्स 604 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हुई। कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन भर लाल निशान में कारोबार करते रहे। हालांकि बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन बाजार संभलने की जगह लगातार गिरता चला गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 0.84 प्रतिशत और निफ्टी 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

दिन भर के कारोबार में रियल्टी, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह ऑटोमोबाइल, मेटल और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयर भी दबाव में ही कारोबार करते रहे। हालांकि चौतरफा दबाव के बावजूद पीएसयू बैंक के ज्यादातर शेयरों ने शानदार मजबूती दिखाई। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी निचले स्तर से अच्छी रिकवरी होती नजर आई।

पूरे दिन के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,015 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 732 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 1,283 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 22 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। दूसरी ओर निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान में और 37 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 207.15 अंक टूट कर 61,456.33 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही बाजार में चौतरफा बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स भी तेजी से नीचे गिरने लगा। पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक 546.49 अंक की गिरावट के साथ 61,116.99 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में मामूली खरीदारी शुरू हुई, जिससे सेंसेक्स निचले स्तर से रिकवरी करता नजर आया। खरीदारी का ये दौर कुछ ही देर चला, इसके बाद बाजार में फिर बिकवाली शुरू हो गई। पूरे दिन के कारोबार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 604.15 अंक गिरकर आज के सबसे निचले स्तर 61,059.33 अंक तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी आधे घंटे में एक बार फिर खरीदार एक्टिव होते नजर आए, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से मामूली रिकवरी करके 518.64 अंक की गिरावट के साथ 61,144.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 61.25 अंक की कमजोरी के साथ 18,246.40 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी नीचे गिरने लगा। आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 160.80 अंक गिरकर 18,146.85 अंक तक पहुंच गया। आधे घंटे के कारोबार के बाद हुई मामूली लिवाली से निफ्टी की स्थिति में भी थोड़ा सुधार होता नजर आया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर बिकवाली का दबाव बन गया।

आज दिन भर बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। बीच-बीच में खरीदारों ने मामूली खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन पूरे दिन के कारोबार में बिकवाल लगातार हावी रहे। चौतरफा बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी दोपहर 1 बजे के करीब 174.30 अंक टूट कर 18,133.35 अंक तक गिर गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में बाजार में हुई मामूली खरीदारी के कारण इस सूचकांक ने निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 147.70 अंक की कमजोरी के साथ 18,159.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

बाजार में दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 2.04 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.66 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.26 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.92 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर ओएनजीसी 4.44 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.95 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.84 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.81 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)