Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार

– सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए

नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार आज एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई जोरदार बिकवाली के कारण बाजार में तेज गिरावट भी आई। बिकवाली के दबाव की वजह से आज सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत और निफ्टी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक दबाव के कारण आज शेयर बाजार में पिछले 2 दिन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। आज बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांकों के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो इंडेक्स में दर्ज की गई, जबकि पावर, आईटी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स के ज्यादातर शेयरों में भी तेज गिरावट का रुख बना रहा। इसके अलावा हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी पूरे दिन के कारोबार के दौरान गिरावट का रुख बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए।

पूरे दिन हुए कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,983 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 722 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,261 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 22 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक स्तर पर बाजारों में बने दबाव की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 168.36 अंक की गिरावट के साथ 61,812.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में मामूली खींचतान की स्थिति बनती नजर आई, जिसके कारण शुरुआती कारोबार में इस सूचकांक में भी हल्का उतार-चढ़ाव होता रहा।

पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में तेज खरीदारी शुरू हुई, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही सेंसेक्स उछलकर 62 हजार अंक के स्तर को पार करके आज के सर्वोच्च स्तर 62,050.80 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक नीचे गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले तक शेयर बाजार एक सीमित दायरे में ही मामूली खरीद बिक्री के साथ कारोबार करता रहा।

शाम 3 बजे के करीब बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 337.45 अंक लुढ़क कर आज के सबसे निचले स्तर 61,643.27 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी 10 मिनट में हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी करके 230.12 अंक की कमजोरी के साथ 61,750.60 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 50.95 अंक की कमजोरी के साथ 18,358.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ लाल निशान में ही आगे बढ़ता रहा। पहले आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में हुई तेज खरीदारी के कारण ये सूचकांक रिकवरी करके आज के सबसे ऊपरी स्तर 18,417.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक गिरकर लाल निशान में आ गया। शाम 3 बजे तक निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। बीच में कई बार खरीदारी करके निफ्टी को सहारा देने की कोशिश भी की गई, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लगातार लाल निशान में ही बना रहा।

शाम 3 बजे के बाद बाजार में शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण निफ्टी में काफी तेज गिरावट का रुख बना, जिसके कारण ये सूचकांक 96.70 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 18,312.95 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी 10 मिनट में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से हुई खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 65.75 अंक की कमजोरी के साथ 18,343.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर हुई खरीदारी के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.14 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 1.56 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.30 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.68 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाइटन कंपनी 2.36 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.13 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.95 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 1.76 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.75 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)