Friday, September 20"खबर जो असर करे"

बिकवाली के दबाव के कारण टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 598 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज का दिन एक बार फिर भारी दबाव वाला दिन साबित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया। दिन के पहले सत्र के कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों ने करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की। इसके बावजूद दिन का अंत होते-होते शेयर बाजार की बढ़ोतरी घटते घटते 0.1 प्रतिशत के करीब आकर रुक गई।

दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद मेटल, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर में खरीदारी का रुख बना हुआ नजर आया। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और एनर्जी इंडेक्स में भी तेजी बनी रही। फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के ज्यादातर शेयर दबाव में कारोबार करते रहे। बाजार में दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बने बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक नीचे लुढ़क गया। निफ्टी में भी ऊपरी स्तर से 166 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 275.95 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी का जोर बन गया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 546.93 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 59,321.65 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने लगा, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार गिरता चला गया।

दोपहर 1 बजे के बाद बाजार में बिकवाली और तेज हो गई। बिकवाली के दबाव की वजह से अगले 2 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स आज के ऊपरी स्तर से 598.96 अंक का गोता लगाकर 52.03 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,722.69 अंक तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और ये सूचकांक 59.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 58,833.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 96.85 अंक की मजबूती के साथ 17,619.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी खरीदारी के सपोर्ट से 163.40 अंक की मजबूती के साथ 17,685.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी गिरावट का शिकार हो गया।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से 166.50 अंक फिसल कर 3.10 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,519.35 अंक तक पहुंच गया। दिन के सौदों के निपटारे के कारण आखिरी वक्त में हुई खरीदारी से निफ्टी को भी कुछ सहारा मिला। इस खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 36.45 अंक की बढ़त के साथ 17,558.90 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

आज दिन भर के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.10 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.83 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.82 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 2.69 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 2.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। आयशर मोटर्स 3.63 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.85 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.37 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.16 प्रतिशत और एचडीएफसी 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)