Friday, September 20"खबर जो असर करे"

टाटा पावर का मुनाफा दूसरी तिमाही में 85 फीसदी बढ़कर 935 करोड़ रुपये पर

-पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को हुआ था 505.66 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली निजी क्षेत्र की टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 85 फीसदी बढ़कर 935.18 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 505.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

टाटा पावर ने शेयर बाजार को शुक्रवार को दी जानकारी में बताया कि आय में मजबूती से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी के मुताबिक 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़कर 935.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी को 505.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि इस दौरान कुल आय भी बढ़कर 14,181.07 करोड़ रुपये हो गई। टाटा पावर को एक साल पहले समान अवधि में कुल आय 10,187.33 करोड़ रुपये हुई थी। कंपनी ने कहा कि टाटा पावर का शुद्ध लाभ लगातार 12वीं तिमाही में बढ़ा है, जो उसकी कारोबारी रणनीति की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

गौरतलब है कि टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर विद्युत का उत्पादन, संप्रेषण एवं वितरण का काम करती है। बिजली वितरण के क्षेत्र में यह कंपनी पहले से कार्यरत थी, लेकिन अब बिजली का उत्पादन भी कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)