Friday, November 22"खबर जो असर करे"

सतनाः कुएं में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

भोपाल (Bhopal)। सतना जिले में उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुरवा में शनिवार को कुएं में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुरवा गांव के रहने वाले सुभाष पटेल, राज पटेल और सुमित पटेल शनिवार को अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूरी स्थित राजकुमार तिवारी के कुएं में नहाने के लिए गए थे। तीनों बच्चों की उम्र 10 से 16 साल के बीच बताई गई है। तीनों नहाने के लिए कुएं में कूदे और उसके बाद तीनों के शव ही बाहर आ पाए। इस घटना के बाद से रामपुरवा गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उचेहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे अपने घरों से सुबह नौ बजे निकले थे, लेकिन दोपहर होने के बाद जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान पूरनलाल पटेल नामक व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी कि एक कुएं के बाहर साइकिल खड़ी है। इसी सूचना के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां तीनों कुएं में मृत अवस्था में मिले।

उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के पास ही दो साइकिल और तीनों बच्चों के कपड़े बरामद हुए हैं। ऐसे में उनके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है, इस बात की संभावना कम है। फिलहाल, पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के पश्चात मर्ग कायम किया गया है। साथ ही विवेचना की जा रही है।