Friday, November 22"खबर जो असर करे"

सहालग के चलते सोना 51 हजार के करीब पहुंचा, चांदी 60 हजार के पार

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में तेजी का रुख नजर आया। शादी के सीजन की शुरुआत होने के साथ ही सर्राफा बाजार में तेजी के संकेत मिलने लगे हैं। आज की तेजी के कारण सोना 438 रुपये उछल कर 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब पहुंच गया है। चांदी ने भी 1,264 रुपये की तेजी के साथ 60 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार किया।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 438 रुपये की तेजी के साथ उछल कर 50,960 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 436 रुपये की बढ़त के साथ 50,756 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 401 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 46,679 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 328 रुपये चढ़ कर 38,220 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 257 रुपये मजबूत होकर 29,812 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में बनी तेजी के माहौल का असर चांदी की कीमत पर भी नजर आया, जो आज मजबूत होकर 60 हजार रुपये के स्तर से भी ऊपर पहुंच गई। आज के कारोबार में चांदी (999) में 1,264 रुपये प्रति किलोग्राम की उछाल दर्ज की गई। इस मजबूती के कारण ये चमकीली धातु आज उछल कर 60,019 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक शादी के सीजन की शुरुआत होने के कारण सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के गहनों की मांग में तेजी आई है। शादी के सीजन में आमतौर पर मांग बढ़ने की वजह से सोने और चांदी की कीमत में उछाल की स्थिति बनती है। ज्वेलर्स के लिए भी ये एक बड़ा कारोबारी मौका होता है। हालांकि मयंक मोहन का कहना है कि सर्राफा बाजार में आई मौजूदा तेजी की एकमात्र वजह शादी के सीजन के कारण बढ़ी मांग ही है।

उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी पर लगातार दबाव बना हुआ है। इसलिए शादी के सीजन के बावजूद प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियां बनने पर भारतीय सर्राफा बाजार में कभी भी गिरावट का रुख बन सकता है। सोने और चांदी के कारोबार में बनी वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशक अभी भी बड़ा निवेश करने से बच रहे हैं। इसलिए जब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने चांदी की कीमत में स्थिरता नहीं आती है, तब तक छोटे निवेशकों को अपनी निवेश योजना काफी सोच समझकर बनानी चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)