कानपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने इंग्लैंड लेजेंड्स (England Legends) को सात विकेट से हरा दिया है। यह श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने काफी निराश किया और केवल 78 के स्कोर पर ऑल आउट हो गए थे। जवाब में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या की घातक गेंदबाजी की बदौलत 14.3 ओवरों में आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। जयसूर्या ने चार ओवर में महज 3 रन देकर चार विकेट झटके।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि देने के लिए मैच शुरु होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया था। इसके अलावा 30 यार्ड की मार्किंग गलत होने के कारण भी मैच थोड़ी देर से शुरु हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेहद धीमी शुरुआत और पावरप्ले में केवल 25 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी गंवाया। पहले 10 ओवर में टीम ने केवल 38 रन बनाए थे और अपने चार विकेट गंवा चुके थे।
पावरप्ले समाप्त होने के बाद भी इंग्लैंड की मुश्किलें कम नहीं हुई और उनके विकेट लगातार गिरते ही रहे। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान इयान बेल ने सबसे अधिक 15 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर हो गया। इससे पहले इंग्लैंड ने ही श्रीलंका के खिलाफ 2021 में 78 रन ही बनाए थे, लेकिन उस बार उनके नौ ही विकेट गिरे थे।
53 साल के दिग्गज सनथ जयसूर्या ने गेंदबाजी में गजब का पैनापन दिखाया और चार ओवर में केवल तीन रन देते हुए चार विकेट अपने नाम कर लिए। जयसूर्या ने दो ओवर मेडन डाले थे। यह इस टूर्नामेंट में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। जयसूर्या ने दो विकेट स्टंपिंग, एक पगबाधा और एक क्लीन बोल्ड करके लिया। नुवान कुलशेखरा (5/25) ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की है।
स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी पावरप्ले में केवल 24 रन ही बनाए थे और एक विकेट गंवाया था। हालांकि, इसके बाद उपुल थरंगा और दिलशान मनूवीरा ने श्रीलंका की पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर डाली। थरंगा 19 गेंदों में 23 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। मनूवीरा 42 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए।