नई दिल्ली। भारतीय स्टार निशानेबाज मनु भाकर का कहना है कि मैं नवंबर में शूटिंग रेंज में वापस आऊंगी और प्रशिक्षण शुरू करूंगी। छोटी सी उम्र में ही उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुकी मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीते थे।
22 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपने प्रशंसकों से यह बात साझा करते हुए कहा कि जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि पदक जीतने के बाद मेरे जीवन में क्या बदलाव आया है, उनके लिए बता दूं, कुछ भी नहीं बदला है, मैं वही मनु भाकर हूं और अपने अवकाश का आनंद ले रही हूं। मैं नवंबर में शूटिंग रेंज में वापस आऊंगी और फिर से प्रशिक्षण शुरू करूंगी। आपके प्यार और ध्यान के लिए धन्यवाद। मनु।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरुवार को मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर शूटिंग में अपने सफर के बारे में बताया था और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे इतनी दूर तक पहुंच पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का उनका “सपना” जारी है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों का खाता खोला था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल (मिश्रित टीम) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस तरह वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।