नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से देश में खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई है। पिछले साल नवंबर महीने में यह 4.91 फीसदी रही थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर नवंबर महीने में 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले अक्टूबर महीने में यह दर 6.77 फीसदी थी, जबकि दिसंबर, 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही थी।
एनएसओ के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 4.67 फीसदी पर आ गई है, जो पिछले महीने अक्टूबर में 7.01 फीसदी रही थी। खुदरा महंगाई दर जनवरी से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के छह 6 फीसदी की संतोषजनक सीमा से ऊपर बनी हुई थी, लेकिन अब यह घटकर 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई दर दो फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी गई है। आरबीआई ने महंगाई दर पर नियंत्रण पाने के लिए पिछले हफ्ते ही प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया था। (एजेंसी, हि.स.)