– ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री चौहान का जताया आभार
ग्वालियर (Gwalior)। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को ग्वालियर-चम्बल जिले के प्रवास के दौरान कहा कि माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) (मध्य प्रदेश) में बाघों का पुनर्स्थापित (restocking of tigers) करना मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया (Shrimant Madhavrao Scindia) के स्वप्न को साकार करेगा। इन प्रयासों को सफलता की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव जी का आभार।
उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। माधव नेशनल पार्क में 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे, लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था। अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है। टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल पांच बाघों को बसाए जाने की योजना है। पहले चरण में यहां तीन बाघों को शिफ्ट किया जाएगा। इसमें पन्ना, बांधवगढ़ से एक-एक मादा टाइगर और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा। माधव नेशनल पार्क में पहले चरण में आने वाले तीनों टाइगरों को फ्री रेंज में रखा जाएगा। यानी यहां टाइगरों को पिंजरे में कैद करके न रखते हुए पार्क में उनके लिए बनाए गए बाड़े में खुले में रखा जाएगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अपने पिता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये अवसर मेरे लिए ख़ुशी का अवसर है, क्योंकि 27 साल से माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनने को बेताब था और ये सपना अब 10 मार्च को मेरे पिता माधव महाराज की जयंती पर पूरा होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज को मेरे पूज्य पिताजी की याद में ग्वालियर में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया और कल 10 मार्च को मेरे पूज्य पिताजी की जयंती पर हर साल की तरह पुरुष और महिला मैराथन का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि मेरे पिता का खेलों के साथ वाइल्ड लाइफ के प्रति भी बहुत लगाव रहा है, उनकी जयंती पर 10 मार्च को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में तीन टाइगर छोड़े जाएंगे। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि जो माधव राष्ट्रीय उद्यान पिछले 27 साल से टाइगर की दहाड़ सुनने के लिए तरस रहा था, वो सपना उन लोगों की मौजूदगी में पूरा होने जा रहा है।
सिंधिया ने कहा कि ये भव्य आयोजन शिवपुरी ही नहीं, ग्वालियर चम्बल संभाग ही नहीं प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ मेरी 2-3 सालों की कोशिश, प्रार्थना, मेहनत और प्रयास ही ये परिणाम है कि अब पर्यटक माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुन पाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान, मेरी और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव की सोच रही है कि एक टाइगर कोरिडोर मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच स्थापित किया जाये जो रणथम्बोर से कूनो, कूनो से शिवपुरी और शिवपुरी से पन्ना को जोड़े। कल के कार्यक्रम से ये सपना साकार होगा। (एजेंसी, हि.स.)