नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का आज घरेलू शेयर बाजार ने झूम कर स्वागत किया। दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच चुके शेयर बाजार में आज जबरदस्त बाउंस बैक नजर आया।
पिछले सात कारोबारी दिन की लगातार गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज जब तेजी की चाल पकड़ी तो एक समय इसमें दो प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ गई। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में हुई मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे उतर कर बंद हुआ।
आरबीआई की मौद्रिक नीति का ऐलान होने के साथ ही शेयर बाजार में जब तेजी आई तो सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 1,575 अंक और निफ्टी निचले स्तर से 439 अंक तक उछल गया। हालांकि बाद में हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स की तेजी 1016.96 अंक पर और निफ्टी की तेजी 246.25 अंक की तेजी पर सिमट कर रह गई। ऊपरी स्तर से आई मामूली गिरावट के बावजूद सेंसेक्स आज एक बार फिर 57 हजार अंक के दायरे में और निफ्टी 17 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में कामयाब रहा।
आज दिन भर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। इसी तरह सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भी चौतरफा खरीदारी नजर आई। मेटल, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर में जोरदार तेजी बनी रही। आईटी, फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर भी बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में तेजी का ये आलम था कि 12 शेयरों वाला निफ्टी बैंक इंडेक्स 984 अंक उछलकर 38,632 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स 683 अंक की मजबूती के साथ 30,668 अंक के स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 169.81 अंक की कमजोरी के साथ 56,240.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स एक बार गिरकर 262.73 अंक की कमजोरी के साथ 56,147.23 अंक तक भी पहुंचा। उसके बाद जब रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का ऐलान हुआ, तभी से बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स की चाल भी ऊपर की ओर बढ़ने लगी।
सेंसेक्स में ये तेजी आज का कारोबार खत्म होने के करीब एक घंटा पहले तक लगातार जारी रही। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का हल्का फुल्का झटका भी लगता रहा लेकिन चौतरफा खरीदारी के बल पर सेंसेक्स लगातार ऊपर चढ़ता गया। दोपहर 2:30 बजे के करीब सेंसेक्स निचले स्तर से 1,575.40 अंक उछल कर 1,312.67 अंक की मजबूती के साथ आज के सबसे ऊपरी स्तर 57,722.63 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी एक घंटे के कारोबार में हुई मुनाफावसूली के कारण ये सूचकांक अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख सका। मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे फिसलकर 1,016.96 अंक की मजबूती के साथ 57,426.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 20.05 अंक की कमजोरी के साथ 16,798.05 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती आधे घंटे के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक ने भी तेजी का रास्ता पकड़ लिया। बाजार में हो रही ये खरीदारी दोपहर 2:30 बजे तक लगातार जारी रही।
खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी आज के निचले स्तर से 439.40 अंक की उछाल लेकर 369 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,187.10 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी ने अपने ऊपरी स्तर से करीब 93 अंक फिसल कर 276.25 अंक की मजबूती के साथ 17,094.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कुल 1,962 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,433 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में बंद हुए जबकि 529 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 5 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.21 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.61 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.25 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 3.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। एशियन पेंट्स 1.25 प्रतिशत, श्री सीमेंट्स 1.19 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.77 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.57 प्रतिशत और ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)