Friday, November 22"खबर जो असर करे"

दोहरे चरित्र वाले और मिस गाइडेड मिसाइल हैं राहुल गांधीः शिवराज

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये छीनने वाले लोग हैं। अभी लुभावने वादे करने आएंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तो दोहरे चरित्र वाले नेता हैं, उन्होंने कहा-किसानों का कर्ज माफ (Farmers’ loan waived off) करेंगे लेकिन किसानों को तुमने डिफाल्टर बना दिया। दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हैं और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उद्योगपति सेठ कमलनाथ (Industrialist Seth Kamalnath) को ही मुख्यमंत्री फेस बना दिया। तुम नारी सम्मान की बात करते हो लेकिन तुम्हारे नेता रोज माता-बहन और बेटी का अपमान करते हैं। नीतीश कुमार अमर्यादित बयान देते हैं और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है। तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो लेकिन भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री के गले में हाथ डालकर घूमते हो। राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल हैं। तुम कहते कुछ हो और करते कुछ हो।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने धनतेरस पर्व पर कोतमा, अनूपपुर, मण्डला, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, वारासिवनी, कटंगी, सीहोरा, भोपाल उत्तर और भोपाल मध्य विधानसभा समेत 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं दी और 300 से अधिक लाड़ली बहनों के साथ पुराने भोपाल के चौक बाजार पहुंचकर धनतेरस की खरीददारी की। मुख्यमंत्री के साथ बहनों ने धनतेरस पर फुलझड़ी चलाई, भजन गीत गाए और सराफा में खरीददारी की। खरीददारी के समय मुख्यमंत्री चौहान का परिवार साथ था। भैया शिवराज के स्वागत में चौक बाजार के लोगों ने दिए जलाए, घरों से आतिशबाजी की। इस दौरान बहनों ने लाड़ले भैया शिवराज का भव्य स्वागत सत्कार भी किया।

रिश्तों की बारीकी को तुम क्या समझोगी मैडम प्रियंका
चौहान ने प्रियंका-राहुल और कांग्रेस को लेकर कहा कि मैं तो भैया और मामा हूं। अब कांग्रेस को मामा शब्द से भी आपत्ति होने लगी है। बच्चे मुझे मामा कहते हैं तो प्रियंका और राहुल गांधी जलते हैं, इनको लगता है कि बच्चे इन्हें क्यों मामा कहते हैं। कल प्रियंका कह रही थीं कि, मामा तो कंस भी थे लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि प्रियंका मैडम इन रिश्तों की बारीकी को तुम नहीं समझोगी। मैं जहां से गुजरता हूं छोटे-छोटे बच्चे मुझे मामा…मामा कहकर पुकारते हैं उनको पता ही नहीं है कि मुख्यमंत्री क्या होता है उन्हें तो सिर्फ ये पता है कि यह दुबला-पतला आदमी हमारा मामा है लेकिन यह रिश्ते राहुल, प्रियंका की समझ में नहीं आ सकते, ये अंतरात्मा के रिश्ते हैं।

कांग्रेस के सत्ता में आने वाले द्वार पर ताला लगा दो
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल में ही सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थी। वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं लेकिन आई तो ये लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देंगे फिर न लाड़ली बचेगी न ही बहना। ये सभी योजनाओं पर ताला लगा देंगे। इसलिए कांग्रेस के सत्ता में आने वाले द्वार पर ही ताला लगा दो।

कांग्रेस की गुंडागर्दी, दादागिरी नहीं चलेगी
उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि कांग्रेस के उम्मीदवार जनता को धमका रहे हैं कि ’अगर हमें वोट नहीं दिया तो देख लेना। मैं आज साफ कह रहा हूं, अगर मेरी जनता की तरफ उंगली उठी और आंख उठाकर देखा तो याद रखना, मामा का बुलडोजर तैयार है। गुण्डागर्दी, दादागिरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुण्डे-बदमाशों को तबाह करके रख दूंगा। मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूं, इसलिए मैंने कानून बनाया कि अगर मासूम बिटिया की तरफ कोई गलत नजर से देखेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।

मैं बेटियों की पूजा करता हूं, कांग्रेस अपमान
शिवराज ने ने कहा कि मैं बहन-बेटियों की पूजा करता हूं और कांग्रेस के नेता बहनों के लिए आइटम जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। इंडी गठबंधन के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो विधानसभा में ऐसी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है कि सुना भी नहीं जा सकता है। मैं कन्या पूजन करता हूं तो कांग्रेस को ये नाटक-नौटंकी लगता है। कन्या पूजन करना नाटक नौटंकी है क्या..? इनके बयानों से ही इनकी घटिया मानसिकता का पता चलता है।

भोपाल के चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ की खरीदारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को धनतेरस की बधाई व शुभकामनाएं दी और रात्रि के समय भोपाल के चौक बाजार में 300 से ज्यादा लाड़ली बहनों के साथ सराफा बाजार से खरीदारी की। उन्होंने चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ भैया शिवराज ने 1100 दीपक जलाए और लाड़ली बहनों ने फुलझड़ी जलाकर दिवाली मनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों के साथ गीत-संगीत कार्यक्रम में भी शामिल हुए।