Thursday, December 19"खबर जो असर करे"

R Ashwin ने एक माह पहले बनाया संन्यास का प्लान, विदेश से भारत आएंगे या नहीं ?

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच बारिश के भेट चढ़ जाने के वजह से ड्रॉ हो गया. इस मैच मे कंगारू की पकड़ बहूत मजबूत थी लेकिन बुमराह और आकाश दीप की न हार मानने वाली फितरत ने टीम को फॉलोऑन से बचा लिया और आखिरकार आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को बटटिंग करने पर मजबूर कर दिया.

इस एतिहासिक ड्रॉ के साथ साथ खबरों मे रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भी हैं जिन्होंने मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी और तमाम क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया. लेकिन अब प्रश्न उठता है की संन्यास के बाद अश्विन करेंगे क्या? सभी उन्हे अपने फ्यूचर की बधाई दे रहे है लेकिन साथ ही साथ प्रश्न उठता है की वो करेंगे क्या? आखिर जाएंगे कहां? साथ ही साथ एक और प्रश्न उठता है की जब वो बीच सीरीज मे संन्यास की घोषणा कर दिए तो क्या वो बाकी के 2 मैचों के लिए टीम के साथ जुड़े रहेंगे या नहीं? यह तमाम प्रश्न आज हमारे भीतर चल रही होगी. आइए इन प्रश्नों का हाल जानने का प्रयास करते हैं.

अश्विन को जितना हमने देखा है तो उन्हे क्रिकेट से काफ़ी प्यार है. हमने उन्हे कई बार TNPL के ऑक्शन मे भी देखा है साथ ही वो अपने टीम के कप्तान भी रहे हैं. तो ऐसे मे जाहीर तौर पर पता चलता है की वो क्रिकेट से दूर जाने वाले तो नहीं हैं. साथ ही हुमने उनका यूट्यूब चैनल भी देखा हैं जहां वो क्रिकेट से जुड़ी बातें करते हैं और कुल मिलकर वो क्रिकेट के इर्द गिर्द ही रहते है और रहेंगे भी. और उन्होंने इसकी पुष्टि भी प्रेस से बात करते दौरान किया की मैं अपने जिंदगी के आखिरी कुछ क्रिकेट के पल क्लब क्रिकेट, डोमेस्टिक क्रिकेट को देना चाहता हूं.

यदि हम इस प्रश्न पर आए तो इसका जवाब है की अश्विन तुरंत ही टीम इंडिया का साथ छोड़कर देश लौट जाएंगे. रोहित ने प्रेस से बातचीत के दौरान बोला की वो अगले ही दिन सुबह की फ्लाइट से भारत लौट जाएंगे. रोहित ने ये भी कहा की बहूत हद तक संभव है की अश्विन अगले कुछ वक्त मे वो बाकी पत्रकारों के साथ ही बैठे हुए भी दिख सकते हैं.