जकार्ता (Jakarta)। भारत (India) की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु (Olympic medalist P.V. Sindhu) इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Open Badminton Tournament) से बाहर हो गई हैं। महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को सिंधु को चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त ताई त्ज़ु यिंग ने शिकस्त दी।
2016 रियो ओलंपिक की रजत पदक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु 29 मिनट तक चले मुकाबले में यिंग से 21-18, 21-16 से हार गईं।
इससे पहले, किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को यहां हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच यह एक कड़ा मुकाबला था लेकिन श्रीकांत ने 45 मिनट तक चले मैच में सेन को 21-17 22-20 से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीकांत का सेन के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 3-0 को हो गया।