Friday, September 20"खबर जो असर करे"

बजट पूर्व स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पूर्व छठी बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं जल और स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया।

सीतारमण ने गुरुवार को यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित बजट पूर्व छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के बजट के कई मसलों पर चर्चा की। वित्त मंत्री के समक्ष स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं जल और स्वच्छता सहित सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को रखा।

बजट पूर्व छठी बैठक में निर्मला सीतारमण के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और भागवत किशनराव कराड भी शामिल थे। इसके अलावा बैठक में वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, वित्त मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि आगामी वित्त वर्ष के लिए सालाना बजट तैयार करने की औपचारिक प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2022 से शुरू हो गई है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सालाना बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को संसद में पेश करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)