
भोपाल। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में शुक्रवार को क्षेत्रीय खेल संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन में भोपाल संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह की शोभा विद्यालय के प्राचार्य गौरव कुमार द्विवेदी एवं केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय के माननीय उपायुक्त डॉ आर सेंथिल कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई।
इस खेल संगोष्ठी में कुल 47 विद्यालयों से 437 छात्र एवं उनके संरक्षक शामिल हुए हैं। छात्रों की ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना से खेल परिसर जीवंत हो उठा। आयोजन के पहले दिन वॉलीबॉल, शतरंज, ताइक्वांडो, रस्सीकूद और बास्केटबॉल जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आरंभ हुईं, जो 24 से 26 अप्रैल तक चलेंगी। समापन समारोह 26 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस पूरे कार्यक्रम की मेजबानी का गौरव पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल को प्राप्त हुआ है, जो अपने उत्कृष्ट प्रबंधन और आयोजन क्षमता के लिए जाना जाता है। संगोष्ठी न केवल छात्रों को खेल कौशल दिखाने का अवसर प्रदान कर रही है, बल्कि उनमें टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित कर रही है।