Friday, September 20"खबर जो असर करे"

पहले चरण की 89 में से दक्षिण गुजरात की छह सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान

– निझर में सर्वाधिक 77.87 फीसदी वोट डाले
– कांटे की टक्कर वाली सीटों पर मतदाताओं में दिखी उदासीनता

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों में से 6 सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं, गढडा और गांधीधाम के वोटरों में उत्साह की कमी दिखी। पहले चरण में दक्षिण गुजरात की छह विधानसभा सीटों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जबकि सौराष्ट्र-कच्छ में सबसे कम वोट डाले गए।

गुरुवार को विधानसभा चुनाव में राज्य के 19 जिलों की 89 विधानसभा क्षेत्रों के 788 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इन उम्मीदवारों में 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अब 8 दिसंबर को मतगणना के दिन इनकी जीत-हार का फैसला होगा। प्रशासन ने मतदान के लिए पहले चरण में 25,430 मतदान केन्द्र बनाए थे। इनमें शहरी क्षेत्र के 9,014 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 शामिल हैं। पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,76,670 है। इनमें पुरुष मतदाता 1,24,33,362 और महिला मतदाता 1,15,42,811 है।

राज्य में सौराष्ट्र-कच्छ समेत दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में औसत 57.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।इनमें अबडासा में 62, मांडवी 52.55, भुज 59.20, अंजार 61.76, गांधीधाम (एससी) 39.89, रापर 54.11, दसाडा (एससी) 59.55, लींबडी 61.25, वढवाण 53.28, चोटिला 48.69, ध्रांगध्रा 66.77, मोरबी 50.57, टंकारा 64.23, वांकानेर 54.81, राजकोट पूर्व 55.47, राजकोट पश्चिम 55.50, राजकोट दक्षिण 43.42, राजकोट ग्रामीण (एससी) 61.42, जसदण 59.18, गोंडल 54.95, जेतपुर 50.25, धोराजी 55.42, कालावड (एससी) 53.58, जामनगर ग्रामीण 53.83, जामनगर उत्तर 55.96, जामनगर दक्षिण 44.63, खंभालिया 60.29, द्वारका 57.59, पोरबंदर 58.54, कुतियाणा 48.30, माणावदर 59.34, जूनागढ़ 58.20, विसावदर 50.10, केशोद 47.29, मांगरोल 55.55, सोमनाथ 66.54, तालाला 60.24, कोडिनार (एससी) 57.32, उना 57.42, धारी 43.30, अमरेली 47.89, लाठी 57.14, सावरकुंडला 51.11, राजुला 63.30, महुवा 46.25, तलाजा 55.01, पालिताणा 44.77, भावनगर ग्रामीण 45.32, भावनगर पूर्व 56.08, भावनगर पश्चिम 54.56, गढडा (एससी) 39.33, बोटाद 62.80, नांदोद (एसटी) 65.14, डेडियापारा (एसटी) 71.20, जंबुसर 61.83, वागरा 63.10, झगडिया (एसटी) 77.65, भरुच 54.35, अंकलेश्वर 59.43, ओलपाड 59, मांडवी (एसटी) 64.25, कामरेज 60, सूरत पूर्व 62.90, सूरत उत्तर 55.32, वराछा रोड 55.63, करंज 49.53, लिंबायत 51.35, उधना 55.69, मजूरा 55.39, कतारगाम 52.55, सूरत पश्चिम 60, चौर्यासी 54.40, बारडोली (एससी) 60.21, महुवा (एसटी) 71.36, व्यारा (एसटी) 65.29, निझर (एसटी) 77.87, डांग (एसटी) 64.84, जलालपोर 63.87, नवसारी 61.81, गणदेवी (एसटी) 66.24, वांसदा (एसटी) 70.62, धरमपुर (एसटी) 64.77, वलसाड 61.31, पारडी 49.16, कपराडा (एसटी) 75.17, उमरगाम (एसटी) 61.75 फीसदी वोट डाले गए। (एजेंसी, हि.स.)