Friday, April 18"खबर जो असर करे"

मप्र के सुरखी क्षेत्र के लोगों ने रामलला को समर्पित कीं चांदी की तीन राम शिलाएं

अयोध्या । मध्य प्रदेश के सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 400 लोगों ने शुक्रवार को श्रीरामलला को चांदी की तीन राम शिलाएं समर्पित कीं। प्रत्येक का वजन एक किलो 111 ग्राम है। ग्रामवासियों के साथ मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद थे। राजपूत सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामवासियों ने पहले श्रीरामलला की पूजा-अर्चना की और उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मौजूदगी में श्रीरामलला को चांदी की तीन राम शिलाएं समर्पित कीं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 07 लाख 21 हजार रुपये भी समर्पित किया था। इस राशि को भी इस दौरान श्रीरामलला को समर्पित किया गया। इस अवसर पर चंपत राय के साथ अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी उपस्थित थे।(हि.स.)