Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 13.54 फीसदी बढ़कर 3,34,247 इकाई रही: सियाम

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर आई है। देश (country) में कार से लेकर दोपहिया वाहनों की बिक्री (Sale of cars to two wheelers) में उछाल आया है। घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री (Wholesale sales) मई (May) में सालाना आधार पर 13.54 फीसदी (up 13.54 per cent) बढ़कर 3,34,247 इकाई (3,34,247 units) रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी दी।

सियाम ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई महीने में 3,34,247 इकाई रही। पिछले साल मई, 2022 में निर्माताओं ने डीलरों को यात्री वाहनों की 2,94,392 इकाई भेजीं थी। इस तरह सालाना आधार पर इसमें 13.54 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 इकाई थी। इस तरह इसमें 17.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

उद्योग संगठन के मुताबिक मई में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 48,732 इकाई रही, जबकि मई, 2022 में यह आंकड़ा 28,595 इकाई रहा था। सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन प्रेषण मई, 2023 में 18,08,686 इकाई रहा है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 इकाई था।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि पिछले साल मई की तुलना में मई, 2023 के दौरान सभी खंडों में वाहनों की थोक बिक्री दोहरे अंकों में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।