Friday, September 20"खबर जो असर करे"

पालघर : बायलर फटने से लगी आग, तीन की मौत व 12 घायल

मुंबई। पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में स्थित भगेरिया इंडस्ट्रीज में बुधवार को शाम तकरीबन साढ़े चार बजे बायलर में विस्फोट होने के बाद लगी आग में झुलसकर तीन मजदूरों की मौत गई। इस घटना में 12 मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायल मजदूरों काे बोईसर के शिंदे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने के प्रयास चल रहे हैं और अभी तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को पालघर जिले में स्थित तारापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट के प्लॉट नंबर डी 117 पर भगेरिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 18 मजदूर काम कर रहे थे। प्रोडक्शन के दौरान शाम करीब 4.30 बजे बॉयलर फट गया, जिससे कंपनी में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और तारापुर एमआईडीसी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य के साथ आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इस घटना में गोपाल गुलजारीलाल सिसोदिया (उम्र 35), पंकज यादव (उम्र 32) और सिकंदर (उम्र 27) मजदूरों की मौत हो गई। घटना में 12 मजदूर घायल हो गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड के जवान राहत और बचाव कार्य के साथ आग बुझाने का भी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। सूत्रों अनुसार इस आग में तीन अन्य मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पालघर जिलाधिकारी से बात कर घायलों का सही तरीके से इलाज किए जाने का निर्देश दिया है। मामले की जांच तारापुर एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)