Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Pak vs Sri : पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराया

गाले (Gale)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) ने गुरुवार को पहले टेस्ट (first test) में श्रीलंका (Sri Lanka) को चार विकेट से हरा (Beat four wickets) दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) स्टैंडिंग में भारत के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया है।

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डिसिल्वा (122) के शानदार शतक और एंजेलो मैथ्यूज (64) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 312 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 461 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 149 रनों की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सऊद शकील ने 208 रनों की नाबाद दोहरी शतकीय पारी खेली। शकील के अलावा आगा सलमान ने 83 रन बनाए।

दूसरी पारी में श्रीलंका ने धनंजय डिसिल्वा (82) और निशन मदुसका (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 279 रन बनाए और पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया।

131 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के टीम ने इमाम उल हक (नाबाद 50) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपने नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत की।

इस जीत के बाद पाकिस्तान नए चक्र में एक-एक मैच के बाद 100 प्रतिशत जीत-प्रतिशत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है।

सोमवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुरू होने पर पाकिस्तान अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा।