Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Pak vs NZ: न्यूजीलैंड के 449 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने बनाए 9 विकेट पर 407 रन

कराची (Karachi)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कराची में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में सौद शकील के शानदार शतक की बदौलत तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 407/9 का स्कोर बना लिया है। न्यूजीलैंड के 449/10 के जवाब में पाकिस्तान टीम फिलहाल 42 रन से पीछे है। स्टम्प्स की घोषणा तक पाकिस्तान से शकील (124) और अबरार अहमद (0) क्रीज पर मौजूद थे।

दूसरे दिन के स्कोर 154/3 से आगे खेलते हुए पाकिस्तानी टीम को पहले सत्र के दौरान इमाम-उल-हक के रूप में आज पहला झटका लग गया। कल के अपने व्यक्तिगत स्कोर में इमाम सिर्फ 9 रन ही जोड़ सके और 83 रन बनाकर आउट हुए। वह चौथे विकेट के रूप में 182 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें विपक्षी कप्तान टिम साउथी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया।

विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तेज अर्धशतक लगाया है। सरफराज ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें सात चौके शामिल रहे। यह सरफराज के टेस्ट करियर का 21वां अर्धशतक है। चार साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सरफराज 78 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच सरफराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को पार करने वाले पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर बने हैं। उनके पहले कामरान अकमल (रन-6,692, मैच-260) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।

शौद शकील ने 240 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में शकील का पहला शतक है। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और विपक्षी गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया। शकील ने सरफराज अहमद के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। इससे पहले उन्होंने इमाम के साथ मिलकर 83 रन की अहम साझेदारी की थी।

बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने अब तक तीन विकेट (3/88) लिए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए हैं। लेग ब्रेक गेंदबाज ईश सोढ़ी ने 94 रन देकर दो सफलताएं हासिल की हैं। कप्तान साउथी, मैट हेनरी और डेरिल मिचेल को एक-एक विकेट मिले है। इनके अलावा माइकल ब्रेसवेल कोई विकेट नहीं ले सके हैं।