Friday, November 22"खबर जो असर करे"

PAK vs ENG: पाकिस्तान को जीत के लिए चाहिए 263 रन, इंग्लैंड को 8 विकेट की जरूरत

रावलपिंडी। पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test Day 4) के बीच खेले जा रहे रावलपिंडी टेस्ट (rawalpindi test) के चौथे दिन खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान (Pakistan) ने दो विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए अभी 263 रन और चाहिए। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले इमाम उल हक (imam ul haq) 43 और साउद शकील (Saud Shakeel) 24 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड की पारी 657 पर समाप्त हो गई थी। उसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भी दमखम दिखाया। इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में नतीजे की उम्मीद जगाते हुए रविवार को चौथे दिन चाय से पहले अपनी दूसरी पारी घोषित सात विकेट पर 263 रन बनाकर घोषित कर दी। इससे पाकिस्तान को जीत के लिए 342 रन का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंद पर छह रन बनाए। ओली रॉबिंसन की गेंद पर हैरी ब्रुक ने उनका कैच लिया।

अब्दुल्ला के बाद क्रीज पर आए अजहर अली दो गेंदों का सामना करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी उंगली में चोट लगी है। अब देखना है कि वह पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतरते है या नहीं। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए कप्तान बाबर आजम दूसरी पारी में कमाल नहीं कर सके। पहली पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। बाबर चार रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। ओली पोप ने उनका कैच लिया।

अब्दुल्लाह शफीक-बाबर आजम के आउट होने और अजहर अली के चोटिल होने के बाद इमाम और साउद शकील ने पारी को संभाला। दोनों ने 55 रनों की साझेदारी कर ली है। मैच के पांचवें दिन इन दो खिलाड़ियों पर पाकिस्तान को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज जल्द से जल्द विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ना चाहेंगे।

पाकिस्तान में 17 साल में पहला टेस्ट खेल रही इंग्लैंड ने पहली पारी में 78 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर पहली पारी में 579 रन का स्कोर बनाने में सफल रही थी। ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने 161 रन देकर छह विकेट चटकाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित की थी। जैक क्रॉली ने 50, जो रूट ने 73 और हैरी ब्रुक ने 87 रन बनाए।