मुंबई। ऑस्कर नॉमिनेशन्स 2025 में भारत छा गया है। गुरुवार को 97 अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई है। प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिल गया है। दरअसल,180 फिल्मों में से सिर्फ 5 फिल्म बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई हैं और इसमें से एक है भारतीय फिल्म अनुजा। अनुजा के साथ जो फिल्में नॉमिनेट हुई हैं वो हैं एलियन, आई एम नॉट अ रोबोट, द लास्ट रेंजर और अ मैन हू वुड नॉट रिमेन साइलेंट।
गुनीत का कमाल
यह गुनीत की तीसरी नॉमिनेशन है ऑस्कर्स में। इससे पहले उनके प्रोजेक्टस द एलिफैंट विस्पेरेर्स और पीरियड एंड ऑफ सेंटेस तो ऑस्कर जीती भी थी।