नई दिल्ली (New Delhi)। विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 190 रन के विशाल अंतर (defeated huge margin of 190 runs) से हरा दिया है। इस जीत के साथ अपने नेट रनरेट को और बेहतर करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम (south african team) अंक तालिका में भारत को पछाड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में 358 रन के पहाड़ से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 167 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप दिखे। कॉनवे 2 रन, विल यांग ने 33 रन, रचिन रविंद्र 9, डेरिल मिचेश 24 और कप्तान टॉम लैथम ने 4 रन बनाया। टीम के लिए युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ही संघर्ष करने का माद्दा दिखा सके। फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चार विकेट और मार्को यानसेन ने तीन विकेट झटके। जबकि गेराल्ड कोएट्जी को दो और कगिसो रबाडा को एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 357 रन का स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार शतक लगाया। डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन बनाए। वहीं उनका सबसे बेहतर साथ रासी वान डर डुसेन ने निभाया और उन्होंने भी 133 रन की शानदार पारी खेली। डेविड मिलर ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ड और जिमी नीशम को एक-एक सफलता मिली।