Friday, September 20"खबर जो असर करे"

NZ के गेंदबाज मैट हेनरी WI दौरे से हुए बाहर, बेन सियर्स टीम में शामिल

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (fast bowler Matt Henry) चोट के चलते वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three match ODI series) से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टीम यहां तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला रही है और अभी तक खेले दो टी-20 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। इसके बाद तीन मैचों की ही एकदिवसीय श्रृंखला खेली जाएगी। इस बीच तेज गेंजबाज मैट हेनरी पसलियों में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने बताया कि हेनरी को पिछले सप्ताह ट्रेनिंग के दौरान बाईं ओर पसलियों में दर्द का अनुभव हुआ था। उनकी चोट में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें बदलने का निर्णय लिया गया है। तेज गेंदबाज बेन सीयर्स को मैट हेनरी की जगह वेस्टइंडीज दौरे पर बुलाया गया है।

क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कोच गैरी स्टीड ने कहा कि ये दुख की बात है कि मैट को इस समय बीच में दौरे से घर लौटना पड़ रहा है। चोट हालांकि ज्यादा गंभीर नहीं है। फिर भी हमें लगता है कि इसमें जोखिम था कि खेलने से ये चोट और गंभीर हो सकती है। बुधवार से एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत हो रही है, पांच दिन में तीन मैच खेले जाने हैं, इसलिए उनकी जगह पूरी तरह से फिट खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

बेन सीयर्स के टीम में शामिल होने को लेकर कोच स्टीड ने कहा कि 24 साल की उम्र में वह एक रोमांचक युवा खिलाड़ी है और हमें उसकी गति और कौशल पसंद है। (एजेंसी, हि.स.)