
नई दिल्ली/वियना । केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने वियना में ऑस्ट्रिया के संघीय वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर बातचीत की। वित्त मंत्री ने मार्टरबाउर को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि ऑस्ट्रिया के संघीय वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर ने इस मुलाकात के दौरान ऑस्ट्रिया और भारत को साझा मूल्यों वाले स्वाभाविक सहयोगी बताया। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रमुख सुधारों और नीतिगत उपायों के प्रमुख पहलुओं को साझा किया।
मंत्रालय के मुताबिक वित्त मंत्री ने ई-मोबिलिटी और सेमीकंडक्टर के क्षेत्रों में राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के माध्यम से और दोनों पक्षों की स्टार्ट-अप कंपनियों के बीच विशेष रूप से फिनटेक में निवेश और व्यापार सहयोग के अवसरों को रेखांकित किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्टरबाउर को सहयोग के लिए क्षेत्रीय अवसरों का पता लगाने और एक-दूसरे के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आने के लिए आमंत्रित किया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण आठ अप्रैल से 13 अप्रैल, 2025 तक ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे पर हैं। (हि.स.)