नई दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रविवार को भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक आया। भारतीय स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने 48-50 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने फाइनल में वियतनाम की मुक्केबाज गुयेन थी ताम को मात दी। निखत का विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है।
इससे पहले शनिवार के दिन नीतू घनघस ने 45-48 किग्रा भारवर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
इस फाइनल मुकाबले में निखत शुरुआत से ही शानदार लय में दिखीं। उन्होंने वियतनाम की मुक्केबाज को कोई मौका ही नहीं दिया और पहले राउंड में ही 5-0 की बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे राउंड में दोनों मुक्केबाज के बीच कांटे की टक्कर हुई। तीसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाज ने पूरा दम दिखाया। अंत में भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 5-0 के अंतर से अपने नाम कर लिया।
निखत दूसरी बार बनीं विश्व चैंपियन
इस जीत के साथ निखत जरीन लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी हैं। पिछले साल 2022 में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले शनिवार को ही नीतू घनघस और स्वीटी बूरा विश्व चैंपियन (2023) बनीं थीं। इनसे पहले छह बार की चैंपियन मैरी कॉम 2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018, सरिता देवी 2006, जेनी 2006 और लेखा केसी 2006 में विश्व चैंपियन बनी थीं। (एजेंसी, हि.स.)