– श्रीलंका की खराब शुरुआत, 26 रन पर खोए 2 विकेट
वेलिंगटन (Wellington.)। केन विलियमसन (Kane Williamson) (215) और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) (नाबाद 215) रनों की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) ने यहां श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन (First innings 580 runs for 4 wickets) बनाकर घोषित कर दी है। जवाब में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंकाई टीम ने 26 रन पर दो विकेट खो दिये हैं।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड को टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। 87 के कुल स्कोर पर कासुन राजिथा ने लैथम को प्रभात जयसूर्या के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। लैथम ने 21 रन बनाए।
इसके बाद विलियमसन और कॉनवे ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर धनंजय डीसिल्वा ने कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया।
विलियमसन और निकोल्स ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 363 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विलियसन ने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। हालांकि 481 के कुल स्कोर पर विलियमसन को प्रभात जयसूर्या ने आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। विलियमसन ने 296 गेंदों का सामना किया और 23 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 215 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी खेली। 530 के कुल स्कोर पर रातिथा ने डेरिल मिचेल (17) को आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। हालांकि इसके बाद निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। निकोल्स ने जैसे ही अपना दोहरा शतक पूरा किया न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने पारी घोषित कर दी। निकोल्स 200 और ब्लंडेल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
श्रीलंका की ओर से कासुन राजिथा ने 2, धनंजय डीसिल्वा और प्रभात जयसूर्या ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में श्रीलंका के पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 18 रनों पर ओशादा फर्नांडो (06) और कुशल मेंडिस (00) पवेलियन लौट गए। फर्नांडो को मैट हेनरी और मेंडिस को डग ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 16 और प्रभात जयसूर्या 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
बता दें कि दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया था। विलियमसन जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। (एजेंसी, हि.स.)