Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

चीन से सटा नेपाल का तातोपानी बॉर्डर सिर्फ शिपिंग के लिए खोला जाएगा एक मई से

काठमांडू । चीन से सटा नेपाल की तातोपानी बॉर्डर एक मई से केवल दो तरफा परिवहन के लिए खोला जाएगा। सोमवार को नेपाल और चीन के बीच हुई सीमा बैठक में इस पर सहमति बनी। इसे सिर्फ शिपिंग के लिए खोला जाएगा।

सिंधुपालचौक पुलिस अधीक्षक बलदार सिंह राणा ने बताया कि चौकी खोलने पर सहमति बन गई है। बॉर्डर सिर्फ शिपिंग के लिए खोला जाएगा। आम नागरिकों के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।

वर्ष 2015 के भूकंप के बाद तातोपानी क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया था। बाद में चीन ने नेपाल को सामान बेचने के लिए एकतरफा सड़क खोल दी थी। लेकिन नेपाल से चीन को होने वाला निर्यात बंद कर दिया था। इससे पहले नेपालियों को तातोपानी क्रासिंग से खासा की ओर जाने दिया जाता था।

नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल ने इस महीने बीजिंग में हुई सचिव स्तर की बैठक में तातोपानी क्रॉसिंग का मुद्दा उठाया था। बैठक में सीमा को खोलने के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण को बढ़ाने पर सहमति बनी थी।

तातोपानी क्रॉसिंग को पूरी तरह से खोलने के लिए चीन ने कुछ दिन पहले क्रॉसिंग को बंद करने का नोटिस जारी किया था। (हि.स.)