Friday, September 20"खबर जो असर करे"

नेपाल की यूएई पर रिकॉर्ड जीत, एक दिवसीय स्थिति को भी रखा बरकरार

काठमांडू। नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ एकदिवसीय मैच में जीत हासिल करने के साथ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। नेपाल ने रविवार को काठमांडू में हुए मैच में 177 रन से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया।

आईसीसी विश्व कप लीग 2 की त्रिकोणीय एक दिवसीय शृंखला में यूएई के खिलाफ जीत के साथ, नेपाल ने एक दिवसीय स्थिति को बरकरार रखा है। नेपाल शीर्ष चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यदि वे शेष 2 मैच जीतते हैं तो नेपाल नामीबिया से आगे निकल जाएगा और शीर्ष 3 में पहुंच जाएगा। रविवार के मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 5 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। (एजेंसी, हि.स.)