Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नेपाल : एमाले के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, समर्थन वापसी की घोषणा

काठमांडू। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड की सरकार में शामिल नेपाल कम्यूनिष्ट पार्टी (नेकपा) एमाले के सभी मंत्रियों ने आज सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

नेकपा एमाले पार्टी की सचिवालय की आज बुधवार को हुई बैठक में प्रचण्ड सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय किया है। समर्थन वापसी के इस निर्णय की जानकारी आज ही स्पीकर देवराज घिमिरे को दे दी गई है। पार्टी बैठक के बाद एमाले के सचिव योगेश भट्टराई ने कहा कि प्रचण्ड सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया गया है। इसकी औपचारिक जानकारी स्पीकर को आज ही दे दी गई है और राष्ट्रपति को समर्थन वापसी का पत्र कल सौंपा जाएगा।

पार्टी बैठक के बाद एमाले पार्टी के तरफ से सरसार में शामिल सभी मंत्रियों ने आज अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। प्रधानमंत्री निवास पहुंचकर एमाले के मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने इन सभी मंत्रियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। सरकार से समर्थन वापस लेने और मंत्रियों का इस्तीफा देने के साथ ही प्रधानमंत्री पर पद छोडने का दबाब और अधिक बढ गया है।