Friday, November 22"खबर जो असर करे"

नीरज चोपड़ा ने किया कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

नई दिल्ली: भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Indian star javelin thrower Neeraj Chopra) ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप (Federation Cup going on in Bhubaneswar) के जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में गोल्ड जीता है. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज (Neeraj who won gold in Tokyo Olympics) ने फाइनल इवेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट में जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज के अलावा किशोर जेना और डीपी मनू ने भी अपना जोर आजमाया।

मनू ने 82.06 मीटर दूर भाला फेंका और वो दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बता दें कि नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. यही कारण रहा कि इन दोनों को डायरेक्ट फाइनल्स में जगह मिली. नीरज और मनू के बाद उत्तम पाटिल तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 78.39 मीटर दूर भाला फेंका और ब्रॉन्ज मेडल जीता।