Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

राजग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को बनाया उम्मीदवार

-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम पर भाजपा संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद धनखड़ के नाम की घोषणा की।

भाजपा मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक में नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल शिवराज सिंह चौहान, भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में धनखड़ के नाम पर मुहर लगाई गई। जिस पर राजग के सहयोगी दलों ने भी अपनी सहमति दे दी।

बैठक के बाद नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में धनखड़ के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करता है। जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के अभी गवर्नर हैं और लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।

इससे पहले आज दोपहर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। वहीं इससे पहले धनखड़ ने शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

राजस्थान के झुंझुनू जिले में पैदा होने वाले जगदीप धनखड़ चितौड़गढ़ सैनिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। भौतिक शास्त्र से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने राजस्थान से ही वकालत की डिग्री हासिल की। राजस्थान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने वकालत की। वर्ष 1989 में वह पहली बार लोकसभा सांसद बने। झुंझुनू से ही उन्होंने लोकसभा की सीट जीती। 1990 में वह संसदीय राज्यमंत्री बने। अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा से 1993 में राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। वर्ष 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया।

सूत्रों का कहना है कि अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है ताकि राजस्थान की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्राथमिकता दिए जाने का संदेश जा सके। (एजेंसी, हि.स.)