Friday, September 20"खबर जो असर करे"

नेपाल की संसद में मुस्लिम सदस्य ने हिंदू महिलाओं की अस्मिता का मुद्दा उठाया

काठमांडू। नेपाल की संसद में शुक्रवार को एक मुस्लिम सांसद ने हिंदू महिलाओं की अस्मिता की बड़ी लड़ाई के पक्ष में बड़ी बात कही। जनमत पार्टी के सदस्य अब्दुल खान ने कहा कि हिंदू महिलाओं के लिए राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रभावी गैरवाजिब प्रतिबंधों की आज के संदर्भ में कोई जरूरत नहीं है।

 

अब्दुल खान ने राष्ट्रीय पहचान पत्र के लिए फोटो खिंचवाते वक्त हिंदू महिलाओं को सिंदूर एवं टीका पोछने के नियम का विरोध करते हुए इस नियम को खत्म करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने लगाए हुए सिंदूर को पोंछना होता है, सिर से दुपट्टा उतारना होता है, कंठी उतारनी होती है। खान ने कहा कि इस बाध्यकारी नियम को हटाया जाना चाहिए।

 

उल्लेखनीय है कि नेपाल की 81 फीसदी आबादी हिंदू है। नेपाल में एक नियम है कि राष्ट्रीय पहचान पत्र के लिए फोटो खिंचवाते समय हिंदू महिलाओं को सिंदूर पोंछना पड़ता है। पुरुषों को टोपी पहनने की अनुमति नहीं है। इसके देशव्यापी विरोध के बावजूद सरकार ने नियम बना रखे हैं।