Friday, September 20"खबर जो असर करे"

MP: महिला आबकारी अधिकारी 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

उमरिया (Umaria)। रीवा लोकायुक्त पुलिस (Rewa Lokayukta Police) की टीम ने मंगलवार को उमरिया जिले (Umaria District) की महिला आबकारी अधिकारी (Women Excise Officer) को एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत (One lakh 20 thousand rupees bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने मानपुर के ठेकेदार ऋषि सिंह से नई शराब दुकान खोलने के एवज में रुपये की मांग की थी। ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

रीवा लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह ने बताया कि ठेकेदार ऋषि सिंह के कर्मचारी नीपेंद्र सिंह की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है। सौदे के अनुसार मंगलवार को ठेकेदार ऋषि 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर कलेक्ट्रेट स्थित जिला आबकारी कार्यालय पहुंचा। इसी दौरान रीवा लोकायुक्त मौके पर पहुंची और अधिकारी को पकड़ लिया।

डीएसपी प्रवीण सिंह ने बताया कि विंध्या समूह के ठेकेदार को आबकारी अधिकारी परेशान कर रही थी। वीआईपी ड्यूटी के नाम से पैसे मांगे जा रहे थे। ऊपर से नीचे तक पैसे देने की बात कही जा रही थी। इसी बात को लेकर हर महीने तीस हजार रुपये ठेकेदार से मांगे जा रहे थे। अप्रैल से अगस्त तक चार माह की किश्त 1 लाख 20 हजार रुपये लेते आबकारी अधिकारी को ट्रैप किया है।

शराब दुकान के ठेकेदार के कर्मचारी नीपेंद्र सिंह ने बताया कि रिनी गुप्ता उन पर लगातार दबाव बना रही थी। 23 अगस्त को हमारी दुकान से ड्यूटी पेड 14 पेटी माल को भी जब्त कर केस बनाने के लिए बोल रही थी। सिस्टम में आने के लिए भी बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा था कि ऊपर से नीचे तक सिस्टम बनाना पड़ता है। राजनैतिक कार्यक्रमों में पैसे लगते हैं। इसलिए रुपये देना जरूरी है।