Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्रः श्रीनिवास वर्मा केंद्र में डेपुटेशन पर भेजे गए, सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर बने

– दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला

भोपाल (Bhopal)। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं। उन्हें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया। उनकी सेवाएँ कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पांच वर्ष अथवा अन्य आगामी आदेश तक, जो भी पहले सौंपी गई हैं। इस संबंध में गृह विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डी. श्रीनिवास वर्मा करीब डेढ़ साल पहले स्थानांतरित होकर बतौर ग्वालियर जोन के एडीजी पदस्थ हुए थे। ग्वालियर में पदस्थ रहते हुए ही उन्होंने केंद्र में प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए आवेदन दिया था। केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने उनका आवेदन स्वीकार करते हुए उन्हें सीबीआई में संयुक्त निदेशक के पद पर पदस्थ किया है। इस संबंध में पिछले सप्ताह आदेश जारी हुआ था। अब प्रदेश सरकार ने उनकी सेवाएं केन्द्र सरकार को सौंप दी है। जल्द ही वे सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर का कार्यभार संभालेंगे।

वहीं, गृह विभाग ने एक अन्य आदेश में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के दो अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। जारी आदेश के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.एस. परिहार की नवीन पद-स्थापना पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल में की गई है। वहीं, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल टीके विद्यार्थी की नवीन पद-स्थापना उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर में की गई है।