भोपाल (Bhopal)। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस,) के चार अधिकारियों (four officers of Indian Police Service (IPS) का तबादला (Transfer) करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना (new posting) की है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा मंगलवार देर रात आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ आईपीएस अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय (Ajay Pandey) को राज्य शासन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर विदिशा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, अजय पांडेय को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से हटाकर सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्थ किया गया है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय आदर्श कटियार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय बनाया गया है, जबकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स, पुलिस मुख्यालय भोपाल जयदीप प्रसाद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता पुलिस मुख्यालय बनाया गया है।