Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्रः शालेय खेलकूद वार्षिक कैलेंडर में मलखंभ, योगा, तलवारबाजी और पिट्टू शामिल

– स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री की पहल पर हुए शामिल

भोपाल। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) की पहल पर राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं (State level school sports competitions) के वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 (Annual Calendar Year 2022-23) में मलखंभ, योगा, तलवारबाजी और पिट्टू पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने रविवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मलखंभ मध्यप्रदेश का “राजकीय खेल” है। राज्यमंत्री परमार की इस पहल से प्रदेश में स्थानीय परंपरागत खेलों को बढ़ावा मिलेगा। पूर्व में 13 जुलाई को राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं के वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2022-23 के लिए खेलों की सूची जारी की गई थी।

राज्य मंत्री परमार के निर्देश पर योगा, पिट्टू (लगोरी), तलवारबाजी एवं मलखंभ जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल कर सूची जारी की गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को संशोधित कैलेंडर से सबंधित निर्देश जारी किए हैं। (एजेंसी, हि.स.)