Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्रः समर्थन मूल्य पर मूंग-उड़द खरीदी के लिए 8 से 19 मई तक होंगे पंजीयन

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विपणन वर्ष 2023-24 (marketing year 2023-24) में मूंग और उड़द (Moong and Urad) की समर्थन मूल्य पर खरीदी (purchase at support price) के लिए 8 मई से पंजीयन (Registration from 8th May) शुरू होगा। किसान भाई 19 मई तक ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों का पंजीयन करवा सकेंगे।

प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट और इंदौर में पंजीयन केन्द्र खोले जा रहे हैं।

इसी प्रकार उड़द के अधिक उत्पादन वाले 10 जिलों जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट में किसानों के पंजीयन के लिए केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।