Friday, November 22"खबर जो असर करे"

MP: नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लेंगे शपथ, समारोह में मोदी-शाह होंगे शामिल

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Newly elected Chief Minister Dr. Mohan Yadav) बुधवार दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ (oath of office and secrecy) लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National Party President JP Nadda) समेत भाजपा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। मनोनीत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। उन्होंने कहा है कि शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को होगा।

डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम मंगलवार को जारी हो गया है। प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां एयरपोर्ट पर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव उनकी आगवानी करेंगे। इसके बाद वह सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। डॉ. मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कार्यक्रम को लेकर भोपाल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संभावना है कि नए मुख्यमंत्री के साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री शाह एवं भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को भोपाल में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार, 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भोपाल में आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को प्रातः 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में प्रातः 11.30 बजे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उनकी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रातः 10.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रातः 11.15 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी और सिंधिया समारोह में होंगे शामिल
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार, 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां भोपाल में आयोजित प्रदेश के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री गडकरी नागपुर से स्पेशल फ्लाइट से रवाना होकर प्रात: 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुँचेंगे। वे मोतीलाल स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे रायपुर के लिये स्पेशल फ्लाइट से रवाना होंगे।

वहीं, केन्द्रीय विमानन मंत्री सिंधिया दिल्ली से रवाना होकर प्रात: 9:40 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुँचेंगे। सिंधिया शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 1:40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बुधवार को प्रात: 11:30 बजे भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, नागालैण्ड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंराड संगमा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अजीत पवार एवं नागालैण्ड के उप मुख्यमंत्री वाय. पैटन शामिल होंगे।