– केन्द्र सरकार के सिंचाई एवं ऊर्जा ब्यूरो द्वारा प्रदेश को सीबीआईपी अवार्ड प्रदान
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में रविवार शाम को मंत्रि-परिषद की बैठक (cabinet meeting) वंदे-मातरम गान के साथ प्रारंभ हुई। बैठक में मंत्रि-परिषद के सदस्यों को जानकारी दी गई कि केन्द्रीय सिंचाई एवं ऊर्जा ब्यूरो द्वारा मध्यप्रदेश को सीबीआईपी अवार्ड प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को सिंचाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य (Better work in the field of irrigation) करने के लिए उत्कृष्ट राज्य के रूप में चुना गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने केन्द्रीय सिंचाई एवं ऊर्जा ब्यूरो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में विगत 15 वर्षों में सिंचाई क्षमता को 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ा कर 45 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाया गया है। विगत 3 वर्षों में मध्यप्रदेश पाईप प्रणाली के माध्यम से अधिकतम क्षेत्र में सिंचाई करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
मंत्रि-परिषद की बैठक में बताया कि सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगों के लिए जल-संसाधनों के अधिकतम उपयोग में मध्यप्रदेश को देश में प्रथम स्थान मिला है। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री चौहान को बधाई दी और आभार व्यक्त किया। (एजेंसी, हि.स.)