ग्वालियर। मप्र के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करते नजर आए। उन्होंने घुटनों के बल बैठकर सिंधिया के पैरों में अपना सिर रख दिया। सिंधिया ने उन्हें दोनों हाथों से उठाकर गले लगाया। यह देख मंच पर मौजूद अभिनेत्री महिमा चौधरी भी हैरान रह गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को मैराथन का आयोजन किया गया था। इसमें कई राज्यों के धावकों ने हिस्सा लिया। फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई। मैराथन करीब 12 किलोमीटर की थी। मैराथन का समापन एमएलबी कॉलेज के ग्राउंड पर हुआ। मंच पर पुरस्कारों का वितरण चल रहा था। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया खड़े थे। पास ही उनके बेटे महाआर्यमन, अभिनेत्री महिमा चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट खड़े थे।
सिंधिया ने जैसे ही महिमा चौधरी के सामने मैराथन के सफल आयोजन के लिए ऊर्जा मंत्री का जिक्र किया। तभी तोमर ने मंच पर ही दोनों घुटने टेक कर सिंधिया के पैरों में सिर रख दिया। यह देख सिंधिया भी भावुक हो गए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को उठाकर गले से लगा लिया। यह देख महिमा चौधरी भी हैरान रह गईं। सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री को गले से लगाते हुए महिमा चौधरी से कहा कि यह ऐसे ही हैं। इनका प्यार ही मेरी ताकत है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर हाथ जोड़कर खड़े हो गए और सिंधिया की हर बात के लिए सिर हिलाते रहे।
इसी दौरान ऊर्जा मंत्री का टी-शर्ट में बाहर निकल रहा पेट देखकर सिंधिया ने उन्हें रोजाना दौड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आप भी रोज दौड़ा करें। यह पेट अंदर हो जाएगा। मैराथन में सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमान सिंधिया ने भी भाग लेकर दौड़ पूरी की। महिमा चौधरी ने भी उनकी तारीफ की। (एजेंसी, हि.स.)