Friday, November 22"खबर जो असर करे"

MP Elections: शिवराज बोले- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन (Support of BJP candidates) में आमला, भैंसदेही, मानपुर, केवलारी, बरघाट, छिंदवाड़ा, परासिया और सौंसर सहित आठ चुनावी सभाओं (eight election meetings) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कह रही थीं कि मामा तो कंस भी था। मैडम प्रियंका आप वैसे ही काम करते हो तो आपको कंस ही दिखाई देगा। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि, हम भाजपा के पांच पांडवों से लड़ रहे हैं, फिर ये तो कौरव हुए। कांग्रेस कभी भी रिश्तों को समझ नहीं सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार है कि उन्होंने गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल तक के लिए और बढ़ा दिया। मैं उनको हृदय से धन्यवाद देता हूं।

 

कांग्रेसी नेताओं को भारतीय संस्कृति का ज्ञान नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस टिप्पणी कर रही है कि नरक चतुर्दशी के दिन भाजपा अपना संकल्प पत्र क्यों ला रही हैं? कांग्रेस और इनके नेताओं को भारतीय संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, इतिहास का ज्ञान ही नहीं है। नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध कर 16 हजार रानियों को कैद से मुक्त कराया था तो ये बहनों की मुक्ति का दिवस भी है। उनके आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीने का दिवस भी है, लेकिन दिक्कत यह है कि, इनको इतिहास की पूरी जानकारी रहती नहीं है, प्रियंका वाड्रा कहती हैं कि, भगवान राम 13 साल के लिए वनवास गए थे। उनको कंस की पूरी हिस्ट्री नहीं पता है, लेकिन कंस मामा कह देती है। मुझे लगता है कि बोलने से पहले उनको सोचना समझना चाहिए।

बेटों को स्थापित करने आए हैं छिंदवाड़ा और राघौगढ़ वाले
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे हैं, यह कपड़ा फाड़ कांग्रेस हो गई है। कमलनाथ कहते हैं कि दिग्विजय और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ खुद ही छिंदवाड़ा की टिकट फाइनल कर देते हैं। दरअसल, छिंदवाड़ा और राघौगढ़ वाले अपने-अपने बेटों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं। ये कांग्रेस पर कब्जे की लड़ाई है। कांग्रेस तो दो पाट में बंट गई है, एक पाट कमलनाथ और दूसरा दिग्विजय सिंह का। इन दोनों पाटो के बीच में कांग्रेस और कार्यकर्ता पिस रहे हैं।

कांग्रेस के सत्ता में आने का रास्ता बंद कर दीजिए
चौहान ने कहा कि सवा साल में ही कांग्रेस ने जनहित की योजनाओं को बंद करने का पाप किया था। बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के एक हजार कांग्रेस ने बंद कर दिए। हम बेटियों की शादी करवा कर उन्हें पैसा देते थे लेकिन कांग्रेस ने बेटियों के साथ भी धोखा किया। हम बड़े-बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजते थे, कांग्रेस ने योजना ही बंद कर दी। अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वह लाड़ली बहना योजना भी बंद कर देगी, फिर न लाड़ली रहेगी न बहना, इसलिए कांग्रेस के सत्ता में आने वाले रास्ते को ही बंद कर दीजिए।

किसान, लाड़ली लक्ष्मी और बहनों को सौगात
उन्होंने कहा कि आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया गया है, जिसके तहत किसान भाइयों की धान इस साल 3100 रुपये क्विंटल खरीदेंगे। गेंहू 2700 रुपये क्विंटल खरीदा जाएगा। वहीं लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 5वीं पास कर के 6वीं 2 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब पांच हजार रुपये किया जाएगा। इसी तरह 9वीं में 4 से बढ़ाकर 8 हजार रुपये, 11वीं में 6 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 12 वीं सीधे 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा कन्या विवाह में 55 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों को रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा और बिजली के बढ़े हुए बिल भी भरवाए जाएंगे। आने वाले पांच सालों में भाजपा का लक्ष्य है कि, प्रत्येक परिवार में एक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएंगे।

मध्यप्रदेश का सफर बहुत गौरवशाली
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश कभी बीमारू और पिछड़ा राज्य कहलाता था आज उसे हमने विकसित मध्यप्रदेश बनाया हैं। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की कई योजनाओं में मध्यप्रदेश नंबर एक हैं। चाहे स्वच्छता हो, जल संरक्षण हो, पर्यावरण बचाना हो, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की गुणवत्ता हो, पीएम आवास हो, स्वामित्व योजना हो, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना हो। मध्यप्रदेश का नंबर 1 का यह सफर निरंतर जारी रहेगा। टूटी-फूटी सड़कों के दौर से आज हम मेट्रो रेल तक का सफर, टपरे वाली आईटीआई से ग्लोबल स्किल पार्क तक का सफर बहुत ही गौरवशाली है। आज हम फिर संकल्प लेते हैं कि मध्यप्रदेश को देश के सबसे विकसित राज्यों में से एक राज्य बनाकर ही हम चैन की सांस लेंगे।