Friday, November 22"खबर जो असर करे"

MP: खेत में घास काट रही मां से पुलिस की वर्दी में मिलने पहुंचा डीएसपी बेटा

ग्वालियर (Gwalior)। घाटीगांव डीएसपी संतोष पटेल (Ghatigaon DSP Santosh Patel) का मंगलवार को अपनी मां से खेत पर मुलाकात (visit my mother on the farm) का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, डीएसपी संतोष पटेल सतना ड्यूटी करने के लिए गए हुए थे। जब वह अपने गांव के पास से होकर गुजरे तो पता चला कि उनकी मां खेत पर घास काट (mother mowing the field) रही है। इसलिए वह अपने खेत पर वर्दी में जा पहुंचे (went to the farm in uniform)। बेटे को वर्दी में देख मां का चहरा खिल गया और उन्होंने कहा कि गरीबी तेरा मुंह हो गया काला और मेरा बेटा बन गया पुलिस वाला।

डीएसपी ने अपनी मां से कहा कि क्यों अब घास काट रही हो। आराम करो या मेरे साथ ग्वालियर चलो। इस पर उनकी मां ने कहा कि घास जानवरों के लिए काट रही हूं, जिससे दूध-घी का काम चलता है। मैं ग्वालियर जाकर क्या करूंगी यहां पर बेटे के लिए दो पैसा कमा लेती हूं।

डीएसपी संतोष पटेल बताते हैं कि मां-बेटे का यह वार्तालाप मेरे ताऊ के बेटे ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। इसमें मेरा चचेरा भाई मां से पूछता है कि आपको भइया खर्चा देते हैं तो उस पर उन्होंने कहा कि हां खूब पैसा देते हैं।

मेरी मां आज भी अपना खर्च स्वयं चलाती हैं
डीएसपी संतोष पटेल बताते हैं कि वह 15 फरवरी 2018 को डीएसपी बने थे और बैतूल में पहली पोस्टिंग हुई थी। उसके बाद पहली बार सतना ड्यूटी में जाते वक्त वर्दी पहनकर गांव के पास से निकला तो मां खेत पर घास छील रही थी, वहीं मिलने पहुंच गया। मेरी मां आज भी अपना खर्चा स्वयं चलाती है। एक भैंस पाले हैं, जिसका घी हमें भिजवाती है और दूध बेचती है। पिता जी ने कारीगरी छोड़ दी दोनों मिलकर काम करते रहते हैं। साथ मे रहने के लिए आग्रह करता हूं तो यह कहकर टाल देती हैं कि जब तक हाथ-पैर चल रहे हैं तो गांव में दो रुपये कमा लेते हैं। यहीं रहेंगे और तुम लोगों के लिए कुछ जोड़ेंगे।

पैसों से खरीद लिया करो दूध
मां अपने बेटे को उदाहरण देती है कि घर पर एक भैंस है। उसे खिलाती हूं तो दूध मिलता है। इस पर डीएसपी बेटा का जवाब होता है कि पैसे से खरीद लो। मां कहती है कि मैं फिर घर में बैठकर क्या करूंगी। इस पर डीएसपी संतोष पटेल कहते हैं कि तुम ग्वालियर चलो। मां कहती है कि यहां सब कौन देखेगा।

खेती से अधिक पढ़ाई में फायदा
डीएसपी की मां कहती हैं कि छह बीघा मेरे पास जमीन है। इसके बाद डीएसपी अपनी मां से पूछते हैं कि जमीन में ज्यादा फायदा है कि पढ़ाई में। मां कहती है कि पढ़ाई में ज्यादा फायदा है। वह बेटे से कहती हैं कि पढ़ाई-लिखाई वाला व्यक्ति सभी को पछाड़ देता है। नौकरी करने वाला राजा होता है। सरकारी नौकरी के आगे सब फेल है। नेता-विधायक तो कुछ दिन के लिए बनते हैं। वह कहती है कि नेता-विधायक बनने के लिए हाथ और पांव जोड़ो। बन जाने के बाद 50 लोग गाली देते हैं। सबसे राजा चीज नौकरी है। मेहनत करने पर सफलता मिलती है।

दरअसल, संतोष पटेल का बचपन काफी कठिनाई भरा रहा है। पन्ना जिले के देवगांव के रहने वाले संतोष की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर तय कर लिया कि उन्हें सिविल सर्विस में ही जाना है। उन्होंने लाल बत्ती वाली नौकरी की कसम खाई थी। आखिरकार मेहनत के दम पर साल 2018 में उनका चयन उप पुलिस अधीक्षक के पद पर हो गया। फिलहाल वह घाटीगांव एसडीपीओ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी मां से बातचीत के वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘डीएसपी बने पांच साल हो गए और पहली बार अपनी मां के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा।’ साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि ‘मां से मातृभूमि पर मातृभाषा में ममतामयी बातें।’ (एजेंसी, हि.स.)