भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) के प्रवास के दौरान बैल्लारी में श्री कनक दुर्गम्मा मंदिर (Kanaka Durgamma Temple) में मैया के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री चौहान ने जगत कल्याणी मैया से सबके मंगल और कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने देश के हर घर में खुशहाली एवं समृद्धि और सब पर सदैव कृपा बनाए रखने की माँ से कामना की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा सकते हुए कहा कि कर्नाटक के बेल्लारी में आज श्री कनक दुर्गम्मा मंदिर में मैया के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जगत कल्याणी मैया से यही प्रार्थना है कि सबका मंगल और कल्याण हो। देश के हर घर में खुशहाली एवं समृद्धि हो। हे माँ, सब पर अपनी कृपा सदैव बनाये रखना, यही कामना है।
मुख्यमंत्री ने की “मन की बात” के 100वें संस्करण में साक्षी बनने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नियमित रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का 100वाँ संस्करण रविवार, 30 अप्रैल को प्रसारित किया जा रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” के 100वें संस्करण का श्रवण करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इस अनूठे क्षण में सभी साक्षी बने। उन्होंने “मन की बात” के 100वें संस्करण के प्रसारण को ऐतिहासिक बताया है। चौहान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की “मन की बात” देश, देशवासियों, राष्ट्र-उत्थान और जन-कल्याण की बात है। उन्होंने कहा कि रविवार 30 अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे प्रसारित होने वाला “मन की बात” कार्यक्रम का 100वाँ संस्करण ऐतिहासिक होगा। आइए हम सब इसके साक्षी बनें।