Friday, November 22"खबर जो असर करे"

मप्रः संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित

– कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 62.19 प्रतिशत और कक्षा 12वीं का 63.80 प्रतिशत रहा

भोपाल (Bhopal)। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (Maharishi Patanjali Sanskrit Institute) के चेयरमैन भरत बैरागी (Bharat Bairagi) (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने मंगलवार को प्रदेश में संस्थान द्वारा संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्कृत विद्यालयों (Government and non-government Sanskrit schools) के कक्षा 10वीं एवं 12वीं की सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित (Class 10th and 12th board exam results declared) किए। बैरागी ने समस्त सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी है।

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त संस्कृत विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित की जाती हैं। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 20 हजार विद्यार्थी संस्कृत माध्यम के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं।

उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3 हजार 449 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 2 हजार 145 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये और 199 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुआ है। कक्षा 10वीं का कुल परीक्षाफल 62.19 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3 हजार 624 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें 2 हजार 312 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 338 को पूरक प्राप्त हुआ है। कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 63.80 प्रतिशत रहा है।

तिवारी ने बताया कि कक्षा 10वीं में प्रवीण्य सूची में 12 विद्यार्थी एवं कक्षा 12वीं में 20 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 10वीं में 548 अंक (91.3 प्रतिशत) अर्जित कर छात्रा सलोनी चौहान ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 12वीं में 438 अंक (87.6) प्राप्त कर छात्रा चंचल नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpss.mponline.gov.in/ एवं संस्थान की वेबसाइट https://www.mpssbhopal.org पर अपना रोल नंबर अंकित कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं एवं ई-अंकसूची प्राप्त कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुआ है, उनके लिए पूरक परीक्षाएँ जुलाई माह में होगी।