Friday, September 20"खबर जो असर करे"

मप्रः विधानसभा का मानसून सत्र आज से, अध्यक्ष ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सोलहवीं विधानसभा (Sixteenth Assembly.) का मानसून सत्र (Monsoon session) सोमवार एक जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Assembly Speaker Narendra Singh Tomar) ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि एक जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से अब तक तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतरांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 163, स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा।