Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज से मिले एयर मार्शल विभास पांडे, एयर शो का दिया निमंत्रण

भोपाल (Bhopal)। नागपुर से आए चीफ ऑफ एयर स्टाफ (Chief of Air Staff) एयर मार्शल विभास पांडे (Air Marshal Vibhas Pandey) ने बुधवार देर शाम भोपाल प्रवास के दौरान स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सौजन्य मुलाकात की और भोपाल में आगामी 30 सितंबर को होने वाले एयर शो का निमंत्रण (Air show invitation) पत्र दिया। इस एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि वायुसेना के 91वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर भारतीय वायुसेना द्वारा 30 सितम्बर को भोपाल के भोजताल पर मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भी शामिल होंगे। साथ ही वायु सेना प्रमुख वीएस चौधरी, चीफ ऑफ द एयर स्टाफ एयर मार्शल विभाष पांडे एवं वायुसेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहेंगे।

समारोह में फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान (सुखोई -30, मिराज-2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक), हेलीकॉप्टर (चिनूक, एमआई-17 वी 5, चेतक) और परिवहन विमान (सी130, आईएल-78 और एएन-32) शामिल होंगे। समारोह में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम द्वारा हैरतअंगेज प्रदर्शन किये जाएंगे। फ्लाई पास्ट की फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर को होगी। फ्लाई पास्ट का अभ्यास 26 और 27 सितम्बर को होगा।