Friday, April 18"खबर जो असर करे"

10 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे मोहन भागवत

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पश्चिम बंगाल की 10 दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम को कोलकाता पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह संघ के संगठनात्मक ढांचे का आकलन करेंगे और इसके भविष्य के दिशा-निर्देशों पर चर्चा करेंगे। संघ के वरिष्ठ नेता जिष्णु बसु के अनुसार, मोहन भागवत हाल ही में केरल से बंगाल पहुंचे हैं।

जिष्णु बसु ने बताया कि मोहन भागवत का यह दौरा 7 से 16 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वह बंगाल के विभिन्न जिलों के संघ पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे और संगठन की कार्यप्रणाली को मजबूत करने के लिए सुझाव देंगे। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य संगठन के कार्यों की समीक्षा करना और उसे आगामी समय के लिए और अधिक प्रभावी बनाना है।